प्रश्न एवं उत्तर
सहभागिता का उद्देश्य क्या है?
प्रांत-व्यापी सहभागिता, बातचीत में हिस्सा लेने वाले लोगों, समुदायों और समूहों को एक-साथ लाएगी। इस प्रक्रिया द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया के सामुदायिक संगठनों, नेताओं (युवाओं से लेकर बुज़ुर्गों तक) , कलाकारों, विद्वानों और दक्षिण एशियाई विरासतों के निवासियों से सक्रिय तौर पर जानकारी ली जाएगी और उनकी सहभागिता के लिए कहा जाएगा। यही विचार और योगदान संग्रहालय / सांस्कृतिक केंद्र के दृष्टिकोण को आकार देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सहभागिता-प्रक्रिया भाग लेने वाले समुदायों को यह प्रासंगिक और अर्थपूर्ण लगे।
सहभागिता का परिणाम क्या निकलेगा?
इस पड़ाव का पूरा ध्यान संग्रहालय / सांस्कृतिक केंद्र के समूचे दृष्टिकोण पर है, इसमें इसका नाम और स्थान शामिल है। इस शुरूआती पड़ाव के दौरान, दक्षिण एशियाई कैनेडियन विरासत के विविध व्यक्तियों और समुदायों द्वारा इस दृष्टिकोण को आकार दिया जाएगा, योजना के बाद के पड़ावों में महत्त्वपूर्ण विषयगत और क्यूरेटर और उनके काम सम्बंधी विवरणों के बारे में बताया जाएगा। इस पड़ाव के केन्द्र में विषयगत और क्यूरेटर और उनके काम सम्बंधी विवरण नहीं होंगे।
क्या अभी तक कोई सहभागिता हुई है?
13 अप्रैल, 2023 को पर्यटन, कला, संस्कृति और खेल-मंत्री माननीय लाना पोफैम (Lana Popham) ने 120 से अधिक सामुदायिक नेताओं और हितधारकों के साथ एक सभा की मेज़बानी की थी। इस कार्यक्रम के दौरान, इसमें शामिल लोगों ने मनोरंजन / सांस्कृतिक केंद्र द्वारा तैयार किए जाने वाले कार्यक्रम इंटरफ़ेस पर अधिक संख्या में शामिल किए जाने को बढ़ावा देने और उस स्थान के पूर्ण उपयोग हेतु विचार साझा किए। उस कार्य को आगे बढ़ाते हुए मिनिस्ट्रियल एडवाइज़री ने उपलब्ध मौजूदा सहभागिता के अवसरों के बारे में जानकारी देने में मदद की।
मिनिस्ट्रियल एडवाइज़री की भूमिका क्या है?
सहभागिता प्रस्ताव के लिए समुदायों और रणनीति सम्बंधी सलाहकारों के तौर पर सलाहकार एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें बातचीत में हिस्सेदारी लेने वाले लोग, समुदाय और समूह इकठ्ठे होते हैं। सहभागिता की योजना के दौरान सलाहकार द्वारा एक प्रांत-व्यापी, समुदाय के नेतृत्व वाली सहभागिता-प्रक्रिया तैयार करने सम्बंधी जानकारी दी गई और सिफ़ारिशें भी की गईं।
जिससे प्रांत में रहने वाले दक्षिण एशियाई विरासत वाले कैनेडियन लोगों के योगदान और संस्कृतियों पर केंद्रित एक नए संग्रहालय / सांस्कृतिक केंद्र के दृष्टिकोण हेतु आकार दिया जाएगा। सार्वजनिक सहभागिता के दूसरे पड़ाव के दौरान, मिनिस्ट्रियल एडवाइज़री की भूमिका सहभागिता-प्रक्रिया के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी देने, प्रमुख सहभागिता गतिविधियों में भागीदारी और ‘हमने क्या सुना’ रिपोर्ट की समीक्षा करते समय बदल जाएगी।
संवाद-केंद्र की भूमिका क्या है?
पड़ाव 2 में, संवाद-केन्द्र की भूमिका प्रांत को रणनीति सम्बंधी सलाह देना था, ताकि निष्पक्षता, समावेशिता, पहुँच, नस्लवाद-विरोधी और जातिवाद-विरोधी सिद्धांतों के साथ सहभागिता तैयार की जा सके। सहभागिता के अवसर तैयार करने में इन वार्तालापों को कैसे शामिल किया जाए, इसके लिए समुदायों के अरमान दर्शाने हेतु केंद्र ने सलाहकार के साथ मिलकर काम किया। सार्वजनिक सहभागिता विशेषज्ञ के तौर पर केन्द्र की भूमिका संग्रहालय / सांस्कृतिक केंद्र के लिए दृष्टिकोण तैयार करना नहीं है; यह काम समुदायों का है। पड़ाव 2 में संवाद-केंद्र आवश्यकतानुसार बतौर विशेषज्ञ सलाह देने की क्षमता के तौर पर काम
बीसी म्यूजियम एसोसिएशन की भूमिका क्या है?
बीसीएमए सहभागिता और अनुदान प्रशासन के अवसरों का प्रबंधन और सुविधा प्रदान करने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगा। संग्रहालय क्षेत्र और सहभागिता वितरण में विशेषज्ञ के रूप में, उनके संसाधन, दृष्टिकोण और योगदान एक व्यापक और परामर्शात्मक सहभागिता प्रक्रिया का समर्थन करेंगे। बीसीएमए के पास पर्यटन, कला, संस्कृति और खेल मंत्रालय और अन्य संगठनों के साथ-साथ स्वतंत्र रूप से साझेदारी में जुड़ाव के अवसर प्रदान करने का कई वर्षों का अनुभव है।
आप दक्षिण एशियाई शब्द का उपयोग क्यों कर रहे हैं?
इस शब्द के उपयोग को अस्थायी प्लेसहोल्डर के तौर पर संशोधित किया गया है। “दक्षिण एशियाई” अथवा “दक्षिण एशियाई कैनेडियन” शब्द किसी भी व्यापक श्रेणी के गुणों और कमियों को साझा करते हैं: ये श्रेणियां जितना दर्शाती हैं, उतना ही छुपाती भी हैं। हम जानते हैं कि “दक्षिण एशियाई” जैसे शब्द अन्य सभी भौगोलिक शब्दों की तरह अधूरे हैं; यह शब्द एकजुट करने वाला हो सकता है और विभाजनकारी भी हो सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि इसे दक्षिण एशियाई विरासतों के ब्रिटिश कोलंबियाई लोगों के प्रवास के संग्रहालय/सांस्कृतिक केंद्र के रूप में किसी नए या किसी अलग संदर्भ में रखने या विचार करने से व्यक्तियों और समुदायों को बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा।
संग्रहालय/सांस्कृतिक केंद्र का का नाम क्या होगा?
सहभागिता के दौरान लोग और समुदाय इस संग्रहालय/सांस्कृतिक केंद्र का नाम, स्थान और दृष्टिकोण के बारे में जानकारी देने में सक्षम होंगे। फिर से कहा जा सकता है कि जब तक कोई नाम तय नहीं हो जाता, “दक्षिण एशियाई विरासतों के ब्रिटिश कोलंबियाई लोगों के प्रवास के संग्रहालय” का यह नया प्रस्तावित अस्थायी कामकाजी नाम केवल एक प्लेसहोल्डर है।
मैं कैसे शामिल हो सकता/सकती हूँ?
हम सामुदायिक हिस्सेदारी को अहमियत देते हैं और इस पूरी सहभागिता के दौरान सक्रिय तौर पर जानकारी, ज्ञान, अनुभव, परिप्रेक्ष्य और सहयोग चाहते हैं। हम सामुदायिक संगठनों, सांस्कृतिक विशेषज्ञों और स्थानीय निवासियों को संग्रहालय/सांस्कृतिक केंद्र के दृष्टिकोण को साकार रूप देने के लिए उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का योगदान करने हेतु भी प्रोत्साहित करते हैं।
इसमें शामिल होने और अपनी जानकारी साझा करने के बहुत से तरीके हैं:
- सहभागिता में शामिल होने के लिए अपने मित्रों और नेटवर्क को प्रोत्साहित करें;
- समुदाय-आधारित बातचीत की स्वयं मेज़बानी करें;
- सर्वेक्षण भरें;
- लिखित या वीडियो फ़ीडबैक सबमिट करें; और
- हम प्रक्रिया में कैसे सुधार कर सकते हैं, संबंधी यदि कोई तरीका है, तो हमें बताएं।
मेरी जानकारी का उपयोग कैसे किया जाएगा?
सहभागिता गतिविधियों से असंबद्ध नोट्स संकलित किए जाएंगे और ‘हमने क्या सुना’ रिपोर्ट तैयार करने के लिए विषयों की पहचान करने हेतु विश्लेषण किया जाएगा। पारदर्शिता, जवाबदेही और गोपनीयता और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा हेतु प्रांतीय सरकार की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी। ‘हमने क्या सुना’ रिपोर्ट की ज़रूरी या सबसे महत्वपूर्ण जानकारी दक्षिण एशियाई विरासतों के ब्रिटिश कोलंबियाई लोगों के प्रवासन संग्रहालय की स्थापना में मंत्रालय के अगले पड़ावों के बारे में सूचित करेगी।
सगाई कब होगी?
सार्वजनिक सहभागिता अप्रैल 2024 में शुरू होगी।
प्रश्नों के लिए मैं किस से संपर्क करूं?
कृपया संपर्क करें CSAHMuseumEngagement@gov.bc.ca